सिरसिया स्थित बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल गिरिडीह के छात्रों ने गिरिडीह जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में स्थानीय स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यालय के खिलाड़ियों ने पांच स्वर्ण पदक, छह रजत पदक एवं चार कांस्य पदक प्राप्त कर कुल पंद्रह पदक अपने नाम किया.
जानिए… किस वर्ग में किसने कौन सा मेडल जीता
अंडर-16 में सुमित कुमार ने डिस्कस थ्रो में स्वर्ण पदक, अंडर-14 में अनुमानित कुमार ने ट्राइथलाॅन में स्वर्ण पदक, अंडर-14 की साक्षी कुमारी ने ट्राइथलाॅन में स्वर्ण पदक, अंडर-12 की मान्या गुप्ता ने 60 मी. और 200 मी. दौड़ में स्वर्ण पदक, अंडर-12 के देव मंडल ने 200 मी दौड़ में रजत पदक, अंडर-12 के मो० आरिफ अंसारी ने 60 मीटर की दौड़ में रजत पदक, अंडर-12 के ऋषि राजमणि ने लांग जंप में रजत पदक, अंडर 16 की दित्या कुमारी ने 1000 मी वॉकिंग में रजत पदक, अंडर 12 की मोनिका कुमारी ने शॉट पुट में रजत पदक, अंडर-18 के शुभम बरनवाल ने 400मी दौड़ में कांस्य पदक, अंडर-14 की अन्नू प्रिया ने ट्राइथलाॅन में कांस्य पदक, अंडर-16 की नित्या नवश्री ने 1000 मी वॉकिंग में कांस्य पदक, अंडर-16 की कुमारी दित्या ने 600 मी दौड़ में कांस्य पदक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया.
पुस्तकीय ज्ञान जितना ही आवश्यक खेलकूद भी : प्राचार्य
प्राचार्य ने जिलास्तरीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिताओं में सफल छात्रों को बधाई दी और कहा कि पुस्तकीय ज्ञान जितना आवश्यक है, उतना ही आवश्यक खेलकूद भी है. शिक्षा का उद्देश्य एकेडमिक ज्ञान देना ही नहीं, बल्कि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना होता है. खेल भी शिक्षा का महत्वपूर्ण अंग है. विद्यार्थियों को समय-समय पर होनेवाली खेलकूद प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए, क्योंकि खेल के क्षेत्र में भी कैरियर निर्माण की अपार संभावनाएं हैं. इस सम्मान समारोह को सफल बनाने में बीके सिंह, एसके पटनायक, राजेश सिंह, नीलिमा पांडे, सुवर्णा चक्रवर्ती व पायल का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है