उपायुक्त के निर्देश पर जिला स्वास्थ्य सोसाइटी व ब्लड बैंक के तत्वाधान में सोमवार को धनवार प्रखंड कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 20 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया. सीओ गुलजार अंजुम, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सफीक अंसारी सहित प्रखंड सह अंचल के कर्मी, मुखिया, जनप्रतिनिधि तथा अन्य नागरिकों ने रक्तदान किया. अधिकारियों ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है, इससे किसी जरूरतमंद की जान बचायी जा सकती है. सभी को समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए, ताकि आपात स्थिति में रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके. ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ सोहैल अख्तर सहित स्वास्थ्य कर्मियों की देख रेख में सभी रक्तदाताओं का परीक्षण व रक्त संग्रह किया गया. मुखिया कार्तिक दास, प्रकाश साव समेत अन्य ने भी रक्तदान किया.
संबंधित खबर
और खबरें