Giridih News: पहाड़पुर गांव में अतिक्रमण के खिलाफ चला अभियान
Giridih News: धनवार प्रखंड के सापामारन पंचायत अंतर्गत पहाड़पुर गांव में मंगलवार को अतिक्रमण के खिलाफ अनुमंडल दंडाधिकारी खोरीमहुआ के निर्देश पर अंचलाधिकारी के नेतृत्व में डोजर चलाया गया. बार-बार नोटिस दिए जाने के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाये जाने पर यह कार्रवाई हुई.
By MAYANK TIWARI | June 4, 2025 12:50 AM
इस संबंध में जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी गुलजार अंजुम ने बताया कि ग्रामीणों के लिखित तथा मौखिक शिकायत के बाद मामला दर्ज करते हुए राजस्व उप निरीक्षक रामलखन मिस्त्री के द्वारा जांचोंपरांत अभिलेख प्रस्तुत किया गया था जिसमें स्पष्ट रूप से बताया गया था कि धनवार अंचल अंतर्गत पहाड़पुर मौजा के खाता संख्या 39 प्लाट संख्या 1310 के गैरमजरूआ खास किस्म के प्रति भूमि को अवैध तरीके से कब्जा करने की नियत से धनवार के एक व्यक्ति द्वारा 1.1/4 एकड़ भूमि पर चहारदीवारी खड़ाकर कब्जा कर लिया गया था.
किसी प्रकार का कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया
वहीं पहाड़पुर के ही भी कुछ लोगों के द्वारा 30 फिट तथा 10 फिट के घर बनाकर एस्बेस्टस लगाकर कब्जा कर लिया गया था जिसकी पुष्टि जमीन मापी कर किया गया. इसके उपरांत नोटिस जारी करते हुए कागजात की मांग की गई, पर किसी प्रकार का कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया और ना ही खुद से हटाया गया. मजबूरन मंगलवार को धनवार थाना के एसआई सुदामा राम तथा पुलिस बल के जवानों के उपस्थिति में अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चलाया गया. इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध करने का प्रयास भी किया, पर पुलिसिया कार्रवाई के आगे किसी का कुछ नहीं चला. सीओ ने बताया कि अतिक्रमणकारियों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .