Giridih News: दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प मामले में 15 लोगों पर केस

Giridih News: पचंबा थाना की पुलिस ने बीते दिनों कोयरीटोला मोहल्ले हुए मारपीट मामले में दोनों पक्ष के 15 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

By MANOJ KUMAR | June 25, 2025 12:04 AM
an image

Giridih News: पचंबा थाना की पुलिस ने बीते दिनों हुए मारपीट मामले में दोनों पक्ष के 15 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पचंबा थाना क्षेत्र के कोयरीटोला मोहल्ले में बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के बाद दोनों पक्षों ने पचंबा थाना में लिखित आवेदन देकर एक-दूसरे पर मारपीट, महिलाओं से बदसलूकी, लूटपाट और जानलेवा हमले जैसे आरोप लगाये हैं. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पहले पक्ष से कोयरीटोला निवासी मोहम्मद कासिम ने पचंबा थाना में दिये आवेदन में बताया कि 20 जून को जुमे की नमाज के बाद जैसे ही वे मस्जिद से बाहर निकले, मो हलीम, मो हकीम उर्फ पप्पू, मो अबरार उर्फ रॉकी, मो इमरान, मो रकीम उर्फ जॉनी, मो हुजैफ, मो आदिल, मो तनवीर और मो आबिद उर्फ छोटू ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में उनके हाथ-पैर में गंभीर चोटें आईं. जब उनका बेटा इजहार उन्हें बचाने आया, तो उस पर भी तलवार से वार कर घायल कर दिया गया. इसके बाद उक्त लोग घर में घुस गये और महिलाओं से बदसलूकी करते हुए मारपीट की. कासिम ने बताया कि इससे पहले 17 जून को भी इन लोगों ने उनके परिवार के साथ गाली-गलौज और मारपीट की थी. इधर, दूसरे पक्ष से हसीना खातून ने पचंबा थाना में आवेदन देकर मो इजहार कासमी, मो कासिम, मो नेजाम उद्दीन, मो नेहाल, मो खुशदिल और मो एकराम पर आरोप लगाये हैं. हसीना ने अपने आवेदन में बताया है कि 20 जून को दोपहर 1:30 बजे उक्त लोग घर के सामने रास्ता बंद करने की नीयत से आये और बहस करने पर तलवार, छुरी और डंडों से हमला कर दिया. इजहार और नेजाम उद्दीन ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया और गले से सोने की चेन व अंगूठी छीन ली. बचाव में आये रकीम उर्फ जॉनी पर तलवार और रॉड से जानलेवा हमला किया गया. हमलावरों ने 84,000 रुपये की चेन 9200 नकद और मोबाइल भी छीन ली. साथ ही घर में घुसकर बर्तन, कपड़े और अन्य सामान भी लूट ले गये. हसीना ने बताया कि इजहार और नेजामउद्दीन लगातार जान से मारने की धमकी देते हैं. आवेदन में यह भी कहा गया है कि उनके परिवार में कोई पुरुष नहीं है, दो मानसिक रूप से बीमार भाई और एक बीमार मां हैं, जिससे वे असहाय महसूस कर रही हैं. इधर, पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version