Giridih News : सड़क जाम मामले में 150 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

Giridih News : छह अप्रैल को ग्रामीणों ने रैनीटांड़ में झंडा खड़ा कर दी थी रोड जाम

By MANOJ KUMAR | April 11, 2025 11:25 PM
an image

Giridih News : छह अप्रैल शाम को माखमरगो-कोडरमा मुख्य मार्ग के बंगराकला नावाडीह दुर्गा मंडप के सामने ग्रामीणों ने सड़क जाम की थी. इस मामले में बिरनी के सीओ संदीप मधेसिया ने 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ बिरनी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सीओ के आवेदन पर थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रहे हैं. आवेदन में सीओ ने कई गंभीर आरोप लगाये हैं. प्रशासन के कड़े रुख को देखते ही ग्रामीण आधी रात को जाम हटाकर रैनीटांड़ बाराटांड़ से रामनवमी के झंडे को अपने-अपने गांव ले गए. मालूम रहे कि बाराटांड़ रैनीटांड़ में कई गांव का मिलन के लिए महावीर झंडा पहुंचता है. दलांगी लेवरा का महावीर झंडा मिलन के लिए रैनीटांड़ नहीं पहुंचा था. इस कारण दलांगी लेवरा के आसपास के गांवों के ग्रामीणों ने रैनीटांड़ में झंडा खड़ा कर रोड जाम कर दिया था. दलांगी लेवरा में दो समुदायों के बीच वर्ष 2023 में महावीर झंडा जुलूस को सार्वजनिक कालीकरण सड़क से निकालने को लेकर झड़प के साथ पथराव हुआ था. सड़क को लेकर तीन साल से विवाद चलता आ रहा है. छह अप्रैल को दलांगी लेवरा के ग्रामीणों ने पूजा अर्चना कर महावीर झंडे को मंदिर के बाहर खड़ा कर दिया था. साथ ही हाथों में काली पट्टी बांधकर प्रशासन के खिलाफ धरना दिया था. जानकारी मिलने पर केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी व विधायक नागेंद्र महतो ने प्रखंड कार्यालय में एसडीओ, एसडीएम, बीडीओ, सीओस थाना प्रभारी व दलांगी लेवरा गांव के ग्रामीणों के साथ बैठक की थी. बैठक में मंत्री ने प्रशासन से सार्वजनिक कालीकरण सड़क से जुलूस निकलवाने का निर्देश दिया था. प्रशासन के आश्वासन पर ग्रामीणों ने 28 घंटे के बाद धरना समाप्त कर दिया था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version