मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर में हुए सड़क हादसे में घायल हुए युवक की मौत के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. इसके साथ ही मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. मृतक की पहचान पचंबा थाना क्षेत्र के टेलोडीह निवासी स्वर्गीय फिरोज अंसारी के 25 वर्षीय पुत्र जहीरूद्दीन अंसारी के रूप में हुई थी. घटना 31 जुलाई की है. मृतक जहीरूद्दीन अंसारी अपने एक साथी के साथ धनबाद के गोविंदपुर जा रहा था. इसी दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर मोड़ के पास एक तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी थी. हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को नाजुक बताते हुए बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया. लेकिन धनबाद ले जाने के क्रम में ही रास्ते में उसकी मौत हो गयी थी. मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें