अहम बात यह है कि रात्रि पाली में होमगार्ड के जवान व कुछेक कर्मी ड्यूटी पर तैनात थे लेकिन उनलोगों को सेंधमारी की भनक नहीं लगी. मंगलवार की सुबह जब माइंस मैनेजर का कार्यालय कक्ष खोला गया तो चोरी की घटना की जानकारी हुई. जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने माइंस मैनेजर के कार्यालय कक्ष के पिछले हिस्से में सेंधमारी कर कक्ष में प्रवेश किया. यहां से एक एसी, दो बैट्री, प्रिंटर, इंवर्टर आदि सामाग्रियों की चोरी कर लिया. घटना की सूचना मिलते ही माइंस मैनेजर श्रवण कुमार, सुरक्षा प्रभारी मनोज सुंडी कबरीबाद पहुंचे. उन्होंने इसकी जानकारी प्रबंधन व मुफस्सिल थाना प्रभारी को दी.
संबंधित खबर
और खबरें