Giridih News :जीडी बगेड़िया बीएड कॉलेज में चंद्रशेखर आजाद की जयंती मनी

Giridih News :जीडी बगेड़िया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में बुधवार को महान स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर सेमिनार का आयोजन किया गया. चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी.

By PRADEEP KUMAR | July 23, 2025 11:08 PM
an image

जीडी बगेड़िया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में बुधवार को महान स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर सेमिनार का आयोजन किया गया. चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. प्रशिक्षु इशा केडिया, सोनम कुमारी तथा शिवांगी कुमारी ने चंद्रशेखर आजाद पर कविता प्रस्तुत किया. वहीं, अरुण कुमार, रोहित कुमार, सुशांत कुमार, बबलू कुमार, जीनत रहमान, रामू मुर्मू, वारिस अंसारी, पूनम कुमारी तथा कनीज आयशा ने उनके जीवन के विचारों को रखा. प्राचार्य डॉ अनिल प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि सभी व्यक्ति में राष्ट्र प्रथम की भावना आनी चाहिए. इसके लिए आज की वर्तमान पीढ़ी को चंद्रशेखर आजाद के जीवन के विचारों तथा उनके देशभक्ति मूल्यों को अपनाकर उनसे प्रेरणा ली जा सकती है. संचालन प्राध्यापक आनंद पांडेय के द्वारा किया गया. मौके पर शिक्षक वंदना चौरसिया, आर्गो चटर्जी, अर्णव सामंता, रजनी कुमारी, माधुरी कुमारी, वीणा झा, सोनी कुमारी आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version