कठवारा गांव की घटना, घंटों ग्रामीणों के कब्जे में रहा आरोपी मिथिलेश तिवारी
हमले के समय आरोपी के भाई के घर की छत पर सो रहा था 14 वर्षीय धोनी रजवार
धनबाद के एसएनएमएमसीएच में इलाज के दौरान तोड़ा दम
पीरटांड़ थाना क्षेत्र के कठवारा गांव में एक युवक के हमले में 14 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. मृतक धोनी रजवार स्व. लखन रजवार का पुत्र था. पुलिस के अनुसार, गुरुवार की रात नौ बजे हुए हमले में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया था. इलाज के दौरान धनबाद के एसएनएमएमसीएच में शनिवार को पूर्वाह्न 10 बजे उसकी मौत हो गयी. आरोपी मिथिलेश तिवारी कठवारा गांव का ही रहनेवाला है. वह धोनी रजवार का पड़ोसी है. परिजन के अनुसार, धोनी रजवार गुरुवार की रात मिथिलेश के भाई के घर की छत पर सो रहा था. नशे में धुत मिथिलेश तिवारी उसके पास आया और बेवजह मारपीट शुरू कर दी. उस समय आरोपी का भतीजा भी धोनी के साथ सोया था. मिथिलेश ने घुटने से धोनी के पेट पर जोरदार वार कर दिया. उसे गंभीर चोट आयी. शुक्रवार की अलसुबह लोग बच्चे को सदर अस्पताल ले गये. उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया. शनिवार को इलाज के दौरान धोनी रजवार की मौत हो गयी.स्थानीय लोगों ने की मुआवजे की मांग : बीडीओ मनोज मरांडी, सीओ गिरिजानंद किस्कू, अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार, निरंजन कच्छप, संजय यादव आदि भी गांव पहुंचे. अधिकारियों के पहुंचने पर लोगों ने मुआवजे की मांग की. आपसी सहयोग से कुछ राशि देने का आश्वासन मिला. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक धोनी रजवार की मां बेसहारा हो गयी है. कुछ वर्ष पूर्व उसके पति लखन रजवार की मौत हो चुकी है. धोनी ही मां का सहारा था. अब बुढ़ापे का सहारा भी चला गया. वह अकेली रह गयी. बेटे की मौत पर मां के दहाड़ मारकर रोने से वहां मौजूद लोग भावुक हो गये
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है