ख्रीस्त राजा चर्च में क्रिसमस गैदरिंग, फादर जैकब ने सांता क्लॉज को बताया उदारता का प्रतीक

Christmas Gathering| झारखंड के गिरिडीह जिले में ख्रीस्त राजा चर्च में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. इस मौके पर फादर जैकब ने कहा कि सांता क्लॉज उदारता का प्रतीक है.

By Guru Swarup Mishra | December 24, 2024 5:25 AM
an image

Christmas Gathering at Christ King Church Father Jacob calls Santa Claus generosity symbol| गिरिडीह: ख्रीस्त राजा चर्च अलकापुरी में सोमवार को क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. इस दौरान यहां पूरे चर्च को क्रिसमस ट्री, चमकीला तारा से सजाया गया और चरनी का निर्माण कर उसमें बालक यीशु, माता मरियम व गड़ेरिये का जीवंत चित्रण कर सभी ने क्रिसमस की खुशियां मनायी. मौके पर जहां सांता क्लॉज का रूप धारण कर बच्चों के बीच उपहार का वितरण किया गया. लोगों और बच्चों ने क्रिसमस केरोल्स का भी आनंद उठाया. मौके पर फादर जोआकिम जैकब ने कहा कि प्रभु यीशु के जन्मोत्सव को ले हम क्रिसमस मनाते हैं. कहा कि क्रिसमस में सांता क्लॉज बच्चों के बीच उपहार बांटते हैं और सभी से प्यार करते हैं क्यों कि सांता क्लॉज उदारता के प्रतीक हैं. मौके पर बेंजामिन टुडू, जॉब्स भेंगरा समेत काफी संख्या में मसीही समुदाय के लोग मौजूद थे.

गिरजाघरों में क्रिसमस की तैयारी शुरू


देवरी प्रखंड के संत थॉमस चर्च बेलाटांड़, संत तेरेसा चर्च गरही और दुलाभीठा स्थित गिरजाघरों में मसीही परिवार के सदस्यों के द्वारा क्रिसमस की तैयारी शुरू कर दी गयी है. प्रभु यीशु के जन्म उत्सव मनाने के लिए इन गिरजाघरों में चरनी निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया. मंगलवार की रात्रि इन गिरजाघरों में मीसा पूजा के साथ हीं प्रभु यीशु का जन्म उत्सव मनाया जायेगा. बताया की संत थॉमस चर्च बेलाटांड़ के पुरोहित विन्सेंट मुर्मू, गरही के स्कारिया टुडू तथा दुलाभीठा मिशन के पुरोहित स्टीफन हेंब्रम के नेतृत्व में मसीही परिवार के द्वारा मीसा पूजा का आयोजन किया जायेगा. मध्य रात्रि में प्रभु यीशु का जन्म होने के उपरांत जन्म उत्सव मनाया जायेगा, तथा बुधवार को गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित कर धूमधाम से क्रिसमस मनाया जायेगा. इधर क्रिसमस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर विश्वासी रोड्रिगेज सोरेन, स्टीफन मरांडी, बरनावस हेंब्रम, लुकास मरांडी, जेर्रोम हांसदा आदि लोग तैयारी में जुटे हुए हैं.

क्रिसमस की खबरें यहां पढ़ें

क्रिसमस ट्री, चमकीला तारा, सांता क्लॉज के ड्रेस समेत अन्य की खरीदारी


प्रभु यीशु का जन्म दिवस यानी क्रिसमस को लेकर मसीही समुदाय व्यापक तैयारी में जुट गया है. जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों में अवस्थित गिरजाघरों का रंग-रोगन कर इसे करीने से सजाया जा रहा है. मसीही समुदाय के लोग गिरजाघरों समेत अपने घरों में चमकीला तारा, चरनी व क्रिसमस ट्री लगा कर प्रभु यीशु के जन्मदिन की खुशियां मनाने को आतुर है. शहर के पचंबा, बरगंडा, स्टेशन रोड, कोलडीहा, अलकापुरी, शीतलपुर समेत महेशमुंडा, खोरीमहुआ, तिलैबनी, अलयटांड, ताराटांड, जमुआ के टीका मगहा, देवरी, तिसरी, बेंगाबाद सरीखे इलाके में स्थित गिरजाघरों व आसपास के ईसाई बहुल गांवों में क्रिसमस को ले व्यापक तैयारी की गयी है. इधर क्रिसमस को ले बाजार में भी भारी चहल पहल दिख रही है. मसीही समुदाय के लोग नए कपड़े, सांता क्लॉज का ड्रेस, कृत्रिम चरनी व क्रिसमस ट्री, चमकीला तारा व अन्य सजावट के समान की खरीददारी में जुटे हैं.

क्रिसमस को लेकर होगी प्रार्थना सभा


संत पीयूष चर्च महेशमुण्डा के फादर मसीचरण ने बताया कि क्रिसमस को लेकर आज रात (24 दिसंबर) एवं कल (25 दिसंबर) सुबह विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया जायेगा. वहीं संत थॉमस चर्च जमुआ के फादर स्टीफन ने भी कहा कि यहां दो पाली यानी 24 दिसंबर की रात एवं 25 दिसंबर की सुबह विशेष मिसा पूजा का आयोजन किया जायेगा. बताया कि क्रिसमस की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

ये भी पढ़ें: लाइटिंग से गिरजाघरों की बढ़ी खूबसूरती, बाजार पर चढ़ा क्रिसमस का रंग

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version