Giridih News : मछली मुहल्ला में दो पक्षों के बीच झड़प, तनाव

Giridih News : उपद्रवियों को पुलिस ने खदेड़ा, भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात

By OM PRAKASH RAWANI | July 8, 2025 10:22 PM
an image

Giridih News : गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मछली मुहल्ला में मंगलवार की सुबह 10.30 बजे एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच आपसी विवाद हिंसक रूप ले लिया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष की ओर से पथराव शुरू कर दिया गया. इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. पूरे क्षेत्र तनाव फैल गया. घटना के बाद मोहल्ले के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं. वहीं, राहगीर डर से इधर-उधर भागते नजर आये. सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद तुरंत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने स्थिति को संभालते हुए पथराव कर रहे उपद्रवियों को खदेड़ दिया. करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सका. घटना की गंभीरता को देखते हुए सिटी डीएसपी नीरज कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों पक्षों से बात कर घटना की जानकारी ली. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सख्ती बरतने और उपद्रवियों की पहचान कर उनपर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. नगर थाना प्रभारी मुहल्ला मौके पर कैंप कर रहे हैं. शांति बनाये रखने के लिए पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की गयी है. वहीं, इलाके में पुलिस गश्त भी तेज कर दी गयी है.

मुहर्रम की रात की घटना से जुड़ा है विवाद

जानकारी के अनुसार मुहर्रम की देर रात मौलाना आजाद चौक पर अखाड़ा के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था. इसी क्रम में कुरैशी मोहल्ला के रहने वाले एक युवक पर धारदार हथियार से हमला किया गया था. इसको लेकर मंगलवार की सुबह आजाद नगर का सन्नी रैन कुरैशी मुहल्ला की ओर जा रहा था, तभी कुछ युवकों ने उसे रोककर मारपीट शुरू कर दी. आरोप है कि उसे बिजली के खंभे से बांध भी दिया गया. घटना की जानकारी नगर थाना की पुलिस को दी गई, जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को छुड़ाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. इसके कुछ देर बाद ही दोनों पक्ष आमने-सामने आ गये. मछली मुहल्ला में जमकर पथराव शुरू हो गया.

हथियार लेकर मछली मुहल्ला में घुस रहे दो युवक पकड़ाये

इधर, शाम करीब चार बजे दो युवक संदिग्ध अवस्था में हथियार लेकर मछली मुहल्ला की ओर घुसने का प्रयास कर रहे थे. वहां मौजूद स्थानीय लोगों की नजर दोनों पर पड़ी, तो उन्हें शक हुआ. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना नगर थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम और दोनों युवकों को हिरासत में लेकर थाना ले आयी. पुलिसउनसे पूछताछ की जा रही है. हालांकि, पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है.

मामले की जांच कर की जायेगी कार्रवाई : थाना प्रभारी

नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने जानकारी बताया कि स्थिति को नियंत्रित है. मुहल्ले मं अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. लगातार पेट्रोलिंग भी की जा रही है. पथराव में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है. जांच के बाद सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

एक आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

मुहर्रम की रात अखाड़ा जुलूस के दौरान हुये हमले के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. आरोपी की पहचान मछली मुहल्ला निवासी पीयूष उर्फ सईद के रूप में हुई है. बता दें कि रविवार की रात मौलाना आजाद चौक पर मुहर्रम के अखाड़ा के दौरान कुरैशी मोहल्ला निवासी दाऊद कुरैशी पर कुछ युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. जांच पीयूष उर्फ सईद के खिलाफ साक्ष्य मिलने पर उसे गिरफ्तार किया गया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version