Giridih News: धोबीसिंगा में जमीन विवाद को लेकर मारपीट, महिला समेत छह घायल

दूसरे पक्ष पर महिला से चेन छीनने का आरोप

By MANOJ KUMAR | June 18, 2025 12:19 AM
an image

Giridih News: धनवार थाना क्षेत्र के परसन ओपी अंतर्गत धोबीसिंगा गांव में मंगलवार सुबह जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. घटना में एक पक्ष से महिला समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने एक महिला की चांदी की चेन भी छीन ली. धोबीसिंगा निवासी बसिरन खातून पति स्व रमजान अंसारी (70) ने परसन ओपी में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि मंगलवार सुबह करीब 7 बजे कुछ लोग उनके दखल कब्जे वाली जमीन पर जबरन ट्रेंच काटकर कब्जा करने लगे. जब उनके परिवार ने इसका विरोध किया तो भीखन मियां, नइमुद्दीन अंसारी दोनों के पिता जोधन मियां, गुलाम अंसारी पिता ओदिन मियां, मिस्टर अंसारी, मंसूर अंसारी, सयूब अंसारी, तैयूब अंसारी, अलाउद्दीन अंसारी, मासूम अंसारी इन सभी के पिता भीखन मियां, सफीक अंसारी, हासिम अंसारी, वसीम अंसारी सभी के पिता नइमुद्दीन अंसारी, शाहबाज अंसारी पिता सयूब अंसारी, मरियम खातून पति गुलाम अंसारी आदि ने लाठी-डंडा, लोहे के रड और कुदाल से लैस होकर उनके परिवार पर हमला कर दिए. पीड़िता ने कहा कि मारपीट में सफीक अंसारी ने हसीना खातून के सिर पर लाठी से वार किया जिससे वह ज़मीन पर गिर गई. इसके बाद सफीक अंसारी और मिस्टर अंसारी ने मिलकर जान से मारने की नीयत से उसका गला दबाया और गले से करीब 10 भर वजनी चांदी की चेन छीन ली. पीड़िता ने आरोप लगाया कि जाते-जाते हमलावरों ने जमीन पर चढ़ने से मना करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी है. घटना में पीर मोहम्मद, अब्दुल बारीक़, हसीना खातून, जैबुना खातून, वसीरन खातून व आरिफ अंसारी घायल हो गए. पीड़ित ने कहा कि घटना की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों के पहुंचने के बाद वे लोग वहां से भागे तथा वे इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंच सके. पीड़िता ने परसन ओपी प्रभारी को दिए आवेदन में जांच करते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने तथा न्याय दिलाने की गुहार लगायी है. ओपी प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि मारपीट का मामला संज्ञान में आया है, जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version