Giridih News :कला संगम के सावन महोत्सव में शास्त्रीय व सुगम संगीत की मची धूम

Giridih News :गिरिडीह में शास्त्रीय संगीत के पुरोधा गुरु वीरेंद्र नारायण सिंह की स्मृति में कला संगम के तत्वावधान में रविवार की शाम को अधिवक्ता संघ भवन के सभागार में सुगम संगीत समारोह का आयोजन किया गया. श्रोताओं ने आयोजन का भरपूर आनंद उठाया.

By PRADEEP KUMAR | August 3, 2025 11:32 PM
an image

गुरु वीरेंद्र नारायण सिंह की स्मृति में आयोजित संगीत समारोह में झूमे श्रोता

गिरिडीह में शास्त्रीय संगीत के पुरोधा गुरु वीरेंद्र नारायण सिंह की स्मृति में कला संगम के तत्वावधान में रविवार की शाम को अधिवक्ता संघ भवन के सभागार में सुगम संगीत समारोह का आयोजन किया गया. कला संगम के संरक्षक सह पूर्व मंत्री चंद्रमोहन प्रसाद, राजेंद्र बगेड़िया, अजय सिन्हा मंटू, अध्यक्ष प्रकाश सहाय, कार्यकारी अध्यक्ष पंकज ताह, सचिव सतीश कुंदन एवं अन्य कला संगम के पदाधिकारियों के दीप प्रज्ज्वलन के बाद समारोह में सुरों की महफिल सज गई. इसी मौके पर अपनी कला का प्रदर्शन करनेवाले कलाकारों के साथ पंडित शंभूदयाल केडिया एवं कला संगम के पदाधिकारियों काे अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया. सबसे पहले अमेक्षा सिन्हा एवं प्राची ने गणेश वंदना प्रस्तुत की. हारमोनियम पर संगत अरित चंद्रा व तबला पर सुनील लाभ ने की.

लोकगीत व शास्त्रीय संगीत पर झूमे लोग

फिर गिरिडीह की गायन कलाकारों की पूरी टीम ने नयनदीप सिन्हा, दिव्यांशु दीप के नेतृत्व में कर्णप्रिय गीत-संगीत प्रस्तुत कर सबको झुमा दिया. समारोह में मुख्य आकर्षण अंतर्राष्ट्रीय कलाकार केडिया बंधु पंडित मोरमुकुट केडिया एवं पंडित मनोज केडिया की सितार-सरोद की युगलबंदी रही. केडिया बंधु ने राग यमन प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. अधिवक्ता विजय सिन्हा ने गुरु वीरेंद्र नारायण सिंह ने एक गीत को सुनाया. इसमें तबले पर गुरुजी के पुत्र रविशंकर सिंह ने संगत की. राजीव चंद्रा ने भजन, रूही सिन्हा ने गीत, वीणा भारती ने लोकगीत, पुनकेश ने गजल, शाश्वत मंजरवे ने शास्त्रीय गायन, अचल सिन्हा ने गजल, आराध्या व अक्षांश ने शिव तांडव स्त्रोतम, अरित चंद्रा ने लोकगीत, दयाशंकर सिंह ने गजल, अभिनव आदित्य ने गिटार वादन, नयनदीप सिन्हा, राजीव रंजन, दिवानंद प्रसाद और अजय शिवानी ने गजल, रामकुमार सिन्हा ने बांसुरी वादन पेश कर सबका मन मोह लिया. इसमें तबले पर संगत रविशंकर सिंह, सुनील लाभ व दिव्यांशु दीप ने की. समारोह की अध्यक्षता प्रकाश सहाय एवं कार्यकारी अध्यक्ष पंकज ताह ने की, जबकि संचालन सचिव सतीश कुंदन व मनोज कुमार मुन्ना ने किया.

कार्यक्रम में ये थे उपस्थित

मौके पर रालोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज, शंभू जैन, कला संगम के उपाध्यक्ष अंजनी सिन्हा, सह सचिव, सुजय गुप्ता, मदन मंजर्वे, सह संयोजक सुनील भूषण, राजेश सिन्हा, मीडिया प्रभारी सुनील मंथन शर्मा, बिनोद शर्मा, नाट्य प्रमुख नीतीश आनंद, देवेंद्र सिंह मामा, अनिल चंद्रवंशी, गोपाल दास भदानी, अजय गुप्ता, शिलधर प्रसाद, इंद्रजीत मिश्रा, दीपक विश्वकर्मा के साथ कला संगम के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version