Giridih News :आसमान में छाये रहे बादल, रुक-रुककर होती रही हल्की बारिश

Giridih News :गिरिडीह में शुक्रवार को दिनभर आसमान में काले-काले बादल छाये रहे. इस दौरान हल्की बारिश होती रही. शहरी क्षेत्र एवं आसपास के इलाकों में सुबह में और फिर दोपहर बाद बारिश हुई.

By PRADEEP KUMAR | June 20, 2025 10:25 PM
feature

गिरिडीह में शुक्रवार को दिनभर आसमान में काले-काले बादल छाये रहे. इस दौरान हल्की बारिश होती रही. शहरी क्षेत्र एवं आसपास के इलाकों में सुबह में और फिर दोपहर बाद बारिश हुई. बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. आज थोड़ी देर के लिए धूप भी खिली, फिर दोपहर बाद बारिश होने लगी. इस वजह से कई लोग बारिश के पानी में भीग गये. इधर, बारिश के कारण उसरी फॉल में आये उफान को देखने के लिए दिन भर पर्यटकों की भीड़ लगी रही. कोई अपने दोस्तों के साथ, तो कोई अपने परिवार के साथ वाटर फॉल पहुंचा हुआ था. कई लोग मौसम का लुत्फ उठाने के लिए पारसनाथ व बराकर नदी के तट पर पहुंचे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version