Giridih News: कोयला लदी बाइक ने कार में मारी टक्कर मुआवजा मांगने पर मुखिया पति व पुत्र की पिटायी

Giridih News: बाइक से कोयला लेकर जा रहे मजदूरों ने भंडारीडीह पंचायत के मुखिया पति के चारपहिया वाहन में धक्का मार दिया. कोयला लोड बाइक के ठोकर से कार क्षतिग्रस्त हो गयी.

By MAYANK TIWARI | May 4, 2025 10:20 PM
an image

दुर्घटना के बाद कार में सवार मुखिया पति और उसके पुत्र ने जब मुआवजे की मांग की तो कोयला मजदूरों के समर्थन में कई लोग जमा हो गये और दोनों की पिटाई कर दी. इस दौरान नगदी व जेवरात भी छीन लिए. घायल पिता-पुत्र भागकर जान बचायी. इसके बाद दोनों बेंगाबाद थाना पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी. घायल पिता-पुत्र को बेंगाबाद के सरकारी अस्पताल में इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

क्या है मामला

आवेदन में मुखिया अनीता कुमारी के पति मुन्ना लाल वर्मा ने कहा है कि वह अपने पुत्र दिनेश कुमार वर्मा के साथ कार से रविवार की सुबह अपने घर अधनचुआ से बेंगाबाद की ओर आ रहे थे. बहादुरपुर गांव के पास जब वे पहुंचे, तो ओवरलोड कोयला लेकर जा रही एक बाइक चालक ने कार में धक्का मार दिया. इससे कार के पीछे का भाग क्षतिग्रस्त हो गया. इसके बाद वह रुक गये और कोयला लेकर जा रहे व्यक्ति को रोककर क्षतिग्रस्त कार की भरपाई करने की बात कही. इसके बाद वह स्थानीय होने का भय दिखाकर वहां से भाग जाने की धमकी दी.

चार-पांच लोगों को बुला लिया और मारपीट शुरू कर दी

जब वह मुआवजे की मांग पर अड़ गये, तो बाइक चालक छेदी रवानी और उसके पुत्र ने गाली-गलौज शुरू कर दी. विरोध करने पर उक्त दोनों ने अपने गांव बहादुरपुर से चार-पांच लोगों को बुला लिया और मारपीट शुरू कर दी. छेदी के पुत्र ने उसके (मुन्ना) पुत्र के सिर पर राॅड से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. हमलावरों ने सोने की चेन और पाॅकेट में रखे पर्स से चार हजार रुपये छीन कर ले गये. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा आवेदन मिला है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version