अनटाइड फंड, विशेष केंद्रीय सहायता व डीएमएफटी को लेकर बैठक
अधिकारी समन्वय स्थापित कर करें काम
बैठक में उपायुक्त ने शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी केंद्रों और पुल-पुलिया का निर्माण प्राथमिकता के साथ कार्य करने की बात कही. कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी पारदर्शिता और तत्परता के साथ करें. उन्होंने विशेष केंद्रीय सहायता और जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) के तहत संचालित योजनाओं की भी जानकारी ली. उपायुक्त ने कहा कि डीएमएफटी मद का इस्तेमाल स्वास्थ्य, शिक्षा समेत अन्य क्षेत्रों में प्राथमिकता के साथ किया जायेगा. उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए काम करने की बात कही. कहा कि डीएफएमटी के तहत प्रभावित क्षेत्रों के बेहतर विकास हेतु जितनी भी योजनाओं का चयन किया जाता है, सभी का चयन पारदर्शी तरीके से किया जाये, ताकि खनिज प्रभावित क्षेत्रों में वहां के परिवेश के अनुसार काम हो. इससे क्षेत्र का विकार होगा. डीएमएफटी की राशि पेजलापूर्ति, स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्किल डेवलपमेंट, महिला शिक्षा आदि पर खर्च करें. योजनाओं के चयन में पारदर्शिता रखें और ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों से सहयोग लेकर काम करें. बैठक में उप विकास आयुक्त, भवन प्रमंडल, पेयजल व स्वच्छता प्रमंडल 1/2 तथा ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता, योजना विभाग के अधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है