Giridih News :आंगनबाड़ी केंद्रों व पुल -पुलिया का काम प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें : डीसी

Giridih News :उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी रामनिवास यादव ने अपने कार्यालय में विशेष केंद्रीय सहायता, डीएमएफटी व अनटाइड फंड से संबंधित बैठक की. इस दौरान डीसी ने डीएमएफटी द्वारा क्रियान्वित योजनाओं के तहत किये जा रहे कार्याें के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. संबंधित विभाग के अधिकारियों को सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्धारित समय से पूर्ण करायें.

By PRADEEP KUMAR | July 21, 2025 11:16 PM
an image

अनटाइड फंड, विशेष केंद्रीय सहायता व डीएमएफटी को लेकर बैठक

अधिकारी समन्वय स्थापित कर करें काम

बैठक में उपायुक्त ने शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी केंद्रों और पुल-पुलिया का निर्माण प्राथमिकता के साथ कार्य करने की बात कही. कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी पारदर्शिता और तत्परता के साथ करें. उन्होंने विशेष केंद्रीय सहायता और जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) के तहत संचालित योजनाओं की भी जानकारी ली. उपायुक्त ने कहा कि डीएमएफटी मद का इस्तेमाल स्वास्थ्य, शिक्षा समेत अन्य क्षेत्रों में प्राथमिकता के साथ किया जायेगा. उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए काम करने की बात कही. कहा कि डीएफएमटी के तहत प्रभावित क्षेत्रों के बेहतर विकास हेतु जितनी भी योजनाओं का चयन किया जाता है, सभी का चयन पारदर्शी तरीके से किया जाये, ताकि खनिज प्रभावित क्षेत्रों में वहां के परिवेश के अनुसार काम हो. इससे क्षेत्र का विकार होगा. डीएमएफटी की राशि पेजलापूर्ति, स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्किल डेवलपमेंट, महिला शिक्षा आदि पर खर्च करें. योजनाओं के चयन में पारदर्शिता रखें और ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों से सहयोग लेकर काम करें. बैठक में उप विकास आयुक्त, भवन प्रमंडल, पेयजल व स्वच्छता प्रमंडल 1/2 तथा ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता, योजना विभाग के अधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version