काफी लंबे अंतराल के बाद हुई इस बैठक में एकता बनाए रखने पर जोर दिया गया. शिव शंकर रूपांशु ने कहा कि सरिया प्रखंड में अफसरशाही हावी हो चुकी है, जिसमें सहायक अध्यापकों को निशाना बना रहे हैं. उन्होंने सहायक अध्यापकों को कहा कि विभागीय आदेशानुसार अपने कार्य पर डटे रहें. समयानुसार बायोमीट्रिक उपस्थित बनायें, एमडीएम का एसएमएस आवश्यक रूप से करें, ताकि अधिकारियों को निरीह सहायक अध्यापकों पर गाज गिराने का मौका ना मिले.
उपस्थिति पंजी की छाया प्रति अनुपस्थिति विवरणी के साथ जमा नहीं करने की बात कही
कहा कि किसी भी प्रखंड में सहायक अध्यापक अनुपस्थिति विवरणी जमा करने समय शिक्षक उपस्थिति पंजी की छाया प्रति जमा नहीं करते हैं, लेकिन सरिया प्रखंड में अधिकारियों द्वारा इसकी छाया प्रति जमा करने के लिए बाध्य किया जा रहा है. इसके लिए कोई विभागीय अधिकृत पत्र निर्गत नहीं किया गया है. उन्होंने सहायक अध्यापकों को कहा कि उपस्थिति पंजी की छाया प्रति अनुपस्थिति विवरणी के साथ जमा नहीं करने की बात कही.
ये लोग रहे मौजूद
मौके पर कुलन मॉडल, रविंद्र मंडल, प्रकाश मंडल, नारायण महतो, दीपेंद्र सिंह, गोवर्धन महतो, विजय साव, मनोज यादव, लक्ष्मण महतो, राजेंद्र ठाकुर, लीला देवी, बुलाकी मंडल, महेश ठाकुर, मुन्नालाल, नारायण यादव, भागीरथ महतो, द्वारिका मंडल सहित अन्य सहायक अध्यापक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है