पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय के प्रागंण में संचालित मरांग बुरू संस्थान की ओर से दिशोम गुरु के निधन पर मध्य विद्यालय चिरकी पीरटांड़ के प्रागंण में मंगलवार को शोकसभा का आयोजन किया गया. संस्थान के अध्यक्ष रामलाल मुर्मू व अन्य लोगों ने कहा कि सोरेन पीरटांड़ की धरती से जुड़े हुए थे. उन्होंने झारखंड राज्य को अलग करने व सामंती प्रथा को बंद करने का बिगुल पीरटांड़ प्रखंड इलाके के जंगलों से फूंका था. लोगों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए इश्वर से प्रार्थना करते हुए दो मिनट का मौन रखा. मौके पर भगवान दास किस्कू, पतिराम हेंब्रम, पतिराम मांझी, मंगू किस्कू, शनिचर बेसरा, बिजय टुडू, मंगरा मांझी, साहेबराम मांझी, बाबूराम हेंब्रम आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें