Giridih News : पूर्व सांसद के निधन पर जिला कांग्रेस कार्यालय में शोकसभा

Giridih News : तिलकधारी बाबू का जीवन अनुकरणीय : केडिया

By MANOJ KUMAR | April 26, 2025 12:16 AM
feature

Giridih News : जिला कांग्रेस कार्यालय में पूर्व सांसद तिलकधारी प्रसाद सिंह के निधन पर शुक्रवार को शोक सभा हुई. उपस्थित नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया ने कहा कि तिलकधारी बाबू का जीवन अनुकरणीय है. उन्होंने जीवन समाज और पार्टी को समर्पित किया. उनके निधन सो पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है. पार्टी के प्रदेश सचिव नरेश वर्मा ने कहा कि तिलकधारी बाबू के राजनीति में अपने आदर्श थे और विरोधी भी उनका सम्मान करते थे. उन्होंने राजनीति में उच्च स्तर के आयाम स्थापित किए थे. मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अजय सिंह, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष दुर्गा शर्मा, अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अहमद राजा नूरी, एससी सेल के संतोष दास, मो निजामुद्दीन अंसारी, रोशनीटा हेंब्रम, सुकरमुनि हेंब्रम, इशरत परवीन, सीता देवी, सुनीता बेसरा, काजल मिश्रा, वर्षा देवी, कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, बब्बन अंसारी आदि मौजूद थे.

पूर्व सांसद के निधन पर जतायी शोक संवेदना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version