प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को एससी-एसटी एक्ट के मामले एक वारंटी को गिरफ्तार करने के क्रम में पुलिस व ग्रामीणों के बीच हुई नोकझोंक मामले की जानकारी ली. श्री चौधरी ने पत्रकारों से कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना के तहत सम्मानित कर रही है. वहीं, देवरी थाना के पुलिसकर्मी सिविल यूनिफॉर्म में गांव पहुंच कर महिलाओं से दुर्व्यवहार कर रहे हैं. युवा कांग्रेस इसे बर्दाश्त नहीं करेगी. कहा कि देवरी थाना प्रभारी ने रानीडीह में महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने के साथ कई निर्दोषों पर मुकदमा कर दिया है. इनमें सूरत में मजदूरी कर रहा मजदूर व हजारीबाग में पढ़ाई कर रहा छात्र भी शामिल हैं. बकरीद के बाद उच्च अधिकारियों से मिलकर मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की जायेगी. प्रतिनिधिमंडल में युवा कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष पप्पू राय, कपिलदेव राय, सत्यानंद राय आदि शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें