Giridih News : मधुबन में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा संगठन सृजन 2025 को लेकर मंगलवार को बैठक की गयी. इसमें सभी प्रखंड अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, प्रखंड पर्यवेक्षक, जिला पर्यवेक्षक आदि शामिल हुए. बतौर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कार्यसमिति सदस्य और झारखंड राज्य के प्रभारी के राजू, विशिष्ट अतिथि के रूप में सह प्रभारी बेला प्रसाद व प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश मौजूद रहे. बैठक से पहले मधुबन के मध्य लोक संस्थान में स्वातिमती माताजी के 101 वें अवतरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में श्री के राजू बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और माता जी का आशीर्वाद प्राप्त किया. इसके बाद मधुबन गेस्ट हाउस में पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद बैठक में सभी प्रखंड अध्यक्षों व मंडल अध्यक्षों से संगठन की अद्यतन जानकारी ली और आने वाले समय में संगठन सृजन के लिए किये जाने वाले कार्यों के लिए दिशा निर्देश दिया. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रभारी के राजू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आज देश की सबसे पुरानी पार्टी है. जिसने कभी भी किसी जाति विशेष की नहीं बल्कि संपूर्ण समाज को साथ लेकर चलने की राजनीति की है. सह प्रभारी बेला प्रसाद ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता मजबूत हैं. संगठन केवल चुनाव लड़ने के लिए नहीं होता. संगठन को मजबूत करने की जरूरत इसलिए है कि हमें जनता के हक की लड़ाई लड़नी है.
संबंधित खबर
और खबरें