भारतीय सेना के सम्मान में जिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को शहर के टावर चौक पर जयहिंद सभा की. मुख्य अतिथि कार्यक्रम प्रभारी व प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो उपस्थित थे. जलेश्वर महतो ने भारतीय सेना को सैल्यूट किया. कहा कि इस देश की सेना के पराक्रम के कारण जनता अमन चैन की नींद सो रही है. सेना ने ऑपरेशन सिंदूर में जो पराक्रम दिखाया है, इससे पूरा देश नतमस्तक है. केंद्र की भाजपा सरकार यदि पहले से सजग रहती, तो शायद पहलगाम की घटना ना घटती. कार्यक्रम के बाद भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुए अमित रंजन को कांग्रेस कमेटी ने शॉल देकर सम्मानित किया गया. सभा को कांग्रेस जिलाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया, महमूद अली खान, प्रोफेसर मंजूर अंसारी, राजेश तुरी ने भी संबोधित किया. मौके पर प्रदेश सचिव नरेश वर्मा, उपेंद्र सिंह, कृष्ण सिंह, सनाउल हक, सिकंदर, नूरी, निजामुद्दीन, जुनैद आलम, गुलाम मुस्तफा, सीताराम पासवान, सब्बीर खान, सुलेमान अख्तर, पंकज सागर, प्रदीप पांडेय, जमुना शर्मा, एनुअल, नेसाब, सुजीत मंडल सहित कार्यकर्ता मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें