Crime News :पति को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी के साथ मिलकर रचा था षडयंत्र, जान से मरवाने के लिए कराया था हमला

Crime News :बगोदर थाना क्षेत्र के गोलगो के समीप दंपती के साथ हुई चाकूबाजी के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. बगोदर-सरिया एसडीपीओ धनंजय कुमार राम ने बताया कि असल में पत्नी ने ही अपने से 10 साल बड़े प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची थी.

By PRADEEP KUMAR | June 11, 2025 11:10 PM
an image

10 साल बड़े प्रेमी के साथ आरोपी पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सीने में दर्द का इलाज करवाने के बहाने पति के साथ आयी थी धनबाद, रात में लौटते समय सुनसान रास्ते से चलने को कहा

प्रेमी के साथ मोबाइल के जरिए संपर्क में थी सोनिया, दे रही थी पल-पल की जानकारी व लोकेशन

बगोदर थाना क्षेत्र के गोलगो के समीप दंपती के साथ हुई चाकूबाजी के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. बगोदर-सरिया एसडीपीओ धनंजय कुमार राम ने बताया कि असल में पत्नी ने ही अपने से 10 साल बड़े प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची थी. सुनियोजित योजना के तहत सोमवार की सुबह सानिया खातून (26) अपने सीने में दर्द का इलाज कराने का बहाना बनाकर अपने पति के साथ बाइक से धनबाद चली गयी. इस दौरान वह मोबाइल के माध्यम से अपने प्रेमी के संपर्क में भी थी. इलाज के बाद शाम में वापस लौटने के दौरान सोनिया खातून अपने प्रेमी शब्बीर अंसारी (36) को लगातार मोबाइल के जरिये अपना लोकेशन दे रही थी. इसके बाद पूर्व में निर्धारित योजना के तहत डुमरी में कुछ सामान खरीदने को लेकर देर करने लगी. साथ ही पति इस्लाम अंसारी को सुनसान रास्ते से जाने के लिए प्रेरित किया, ताकि अधिक रात्रि हो जाने पर सुनसान रास्ते में उसका प्रेमी शब्बीर उसके पति इस्लाम अंसारी को जान से मार सके. जब दोनों बगोदर थाना अंतर्गत ग्राम कोल्हा गोल्गो में सुनसान रास्ते पर पहुंचे, तो योजना के तहत सोनिया खातून ने शौच का बहाना बनाते हुए पति को बाइक रोकने के लिए कहा. पति इस्लाम अंसारी के मना करने पर वह जिद करने लगी. इसके बाद इस्लाम ने बाइक रोकी.शौच का बहाना बना पति को सुनसान रास्ते में रुकने के लिए बोला, थोड़ी दूर जाकर प्रेमी को भेजा लोकेशन

जब सोनिया खातून का प्रेमी शब्बीर उसके पति इस्लाम अंसारी पर हमला कर रहा था, तब भी सोनिया इन सबसे अंजान बनने का अभिनय करते हुए पति को बचाने का दिखावा कर रही थी. अभनय ऐसा कि उसने पति के साथ खुद पर भी हमला करवाया और जख्मी भी हो गयी. इधर घटना के क्रम में उक्त रास्ते पर आ रहे अन्य वाहन की रोशनी देखकर शब्बीर अंसारी वहां से भाग निकला. इधर पुलिस ने छापेमारी के दौरान घटना को लेकर सोनिया खातून (26) से कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने सारी कहानी और रची गयी साजिश पुलिस को बतायी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी शब्बीर अंसारी (36) को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.10 दिन पहले ही साउदी अरब से काम करके वापस आया है इस्लाम अंसारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version