Giridih News: भाकपा माले का गुस्सा फूटा, ने बिरनी प्रखंड सह अंचल का किया घेराव

Giridih News: विभागीय निर्देश के अनुसार जून, जुलाई व अगस्त माह का अनाज 30 जून तक कार्डधारियों को मिल जाना था, लेकिन 30 जून बीत जाने के बाद भी जुलाई व अगस्त माह का अनाज कार्डधारियों के बीच वितरण नहीं किये जाने व कार्डधारियों को बगैर अनाज दिये उनसे अंगूठा ले लिये जाने के खिलाफ भाकपा माले का गुस्सा फूट पड़ा. मंगलवार को भाकपा माले की ओर से पलोंजिया हाट बाजार मैदान से जुलूस निकाला गया.

By MAYANK TIWARI | July 2, 2025 12:41 AM
feature

सैकड़ों महिला-पुरुषों ने जमकर नारेबाजी करते हुए बिरनी प्रखंड मुख्यालय के मुख्य गेट को जाम कर दिया. मौके पर हुई सभा में माले के वरिष्ठ नेता सह पूर्व प्रमुख सीताराम सिंह, प्रमुख रामू बैठा, उप प्रमुख शेखर सुमन दास समेत अन्य लोगों ने संबोधित करते हुए कहा कि विभाग द्वारा जून माह का अनाज वितरण किया गया, जबकि 30 तारीख तक जुलाई, अगस्त का अनाज वितरण कर दिया जाना था, लेकिन जुलाई व अगस्त माह का अनाज गरीब कार्डधारियों को कब तक देंगे, इसकी गारंटी कराने को वे लोग आये हैं. सीओ पर एक पक्षीय कार्रवाई करने का आरोप लगते हुए कहा कि सीओ लोगों को पुलिस से प्रताड़ित कराना बंद करें.

राशन वितरण में गड़बड़ी का लगाया आरोप

उन्होंने कहा कि राशन वितरण में भारी गड़बड़ी हो रही है. उसमें सुधार करें, अन्यथा भाकपा माले आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है. बीडीओ को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अबुआ आवास समेत प्रखंड सह अंचल कार्यालय में लूट मची है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version