Giridih News :एक साथ अनाज वितरण में हुई गड़बड़ी होने पर माले करेगी आंदोलन

Giridih News :सरिया स्थित भाकपा माले कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता की. इस दौरान पीडीएस दुकानदारों द्वारा गरीबों के बीच राशन वितरण में गड़बड़ी होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

By PRADEEP KUMAR | May 30, 2025 11:02 PM
an image

सरिया स्थित भाकपा माले कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता की. इस दौरान पीडीएस दुकानदारों द्वारा गरीबों के बीच राशन वितरण में गड़बड़ी होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य भोलालाल मंडल, प्रखंड सचिव सह जिप सदस्य लालमणि यादव, विजय सिंह, इंनौस नेता सोनू पांडेय ने कहा कि सरकार गरीबों को एकमुश्त तीन महीना जून, जुलाई व अगस्त का राशन मुहैया करा रही है. इसका वितरण जून माह में करना है. साथ ही मई माह का अंगूठा लेने के बाद भी कई डीलरों ने राशन वितरण नहीं किया है. इस तरह चार माह का एकमुश्त राशन बांटा जाये. इसमें गड़बड़ी होने पर पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी. कहा कि सरिया प्रखंड में मनरेगा योजनाओं में भी काफी अनियमितता बरती जा रही है. मंदरामो पश्चिमी पंचायत में 20-22 अबुआ आवास में राशि गबन की गयीहै. यह हाल प्रखंड की सभी पंचायतों की है. उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर इसकी उच्चस्तरीय जांच व कार्रवाई की मांग करने की बात कही.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version