Giridih News : गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड के चितरना गांव में तालाब के किनारे बिजली विभाग ने ट्रांसफॉर्मर लगा दिया है. लगातार बारिश होने से तालाब पानी से लबालब भर गया है. शुक्रवार को उसमें बिजली की करंट दौड़ गयी. इससे चितरना गांव के सुरेश पासवान का बैल समेत तालाब की मछलियां मर गईं. हो हल्ला होने के बाद ग्रामीणों ने विभागीय के कर्मियों को सूचना देकर बिजली लाइन को कटवायी. ग्रामीण व पीड़ित सुरेश ने बताया कि समय पर बिजली नहीं कटती, तो करंट से लोगों की जान भी जा सकती थी. ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया. कहा कि बिजली विभाग जब ट्रांसफॉर्मर लगा रहा था, तभी ग्रामीणों ने तालाब के किनारे इसका विरोध किया था. लेकिन, विभाग ने जबरन तालाब के पास ट्रांसफॉर्मर लगा दिया. कहा कि तालाब के किनारे लगा ट्रांसफॉर्मर जर्जर हो गया है. इसलिए तालाब में करंट दौड़ी. ग्रामीणों ने विभाग से जल्द ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत और दूसरे जगह लगाने की की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें