बेंगाबाद से 4 मोबाईल फोन के साथ 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार
Cyber Crime News Jharkhand: गिरिडीह जिले की पुलिस ने 3 साइबर क्रिमिनल्स को गिरफ्तार किया है. ये लोग गर्भवती महिलाओं से ठगी किया करते थे.
By Mithilesh Jha | January 30, 2025 2:44 PM
Cyber Crime News Jharkhand: गिरिडीह पुलिस ने बेंगाबाद थाना क्षेत्र से 3 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 4 मोबाईल फोन बरामद किये हैं. साइबर अपराधी गर्भवती महिलाओं को मातृत्व योजना का लाभ दिलाने के नाम पर और एयरटेल पेमेंट बैंक का खाता बंद हो जाने का डर दिखाकर उनसे वसूली और ठगी कर रहे थे. गिरिडीह के एसपी डॉ विमल कुमार ने गुरुवार (30 जनवरी 2025) को यह जानकारी दी.
प्रतिबिंब पोर्टल से एसपी को मिली साइबर ठगी की जानकारी
गिरिडीह के पुलिस कप्तान ने बताया कि प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली कि बेंगाबाद थाना क्षेत्र के फुरसोडीह गांव से ये साइबर क्रिमिनल्स लोगों से ठगी की कोशिश कर रहे हैं. जानकारी मिलने के बाद उन्होंने साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया.
साइबर डीएसपी के नेतृत्व में टीम ने साइबर क्रिमिनल्स को दबोचा
एसपी के निर्देश पर डीएसपी के नेतृत्व में बनी इस टीम ने बेंगाबाद के फुरसोडीह में छापेमारी कर ठगी का प्रयास कर रहे तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. साइबर अपराधियों के पास से 4 मोबाइल फोन और 5 सिम कार्ड बरामद हुए हैं. गिरफ्तार साइबर क्रिमिनल्स के नाम अदाकत अंसारी, समीर अंसारी और शमसूद अंसारी हैं.
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .