लैंड सीलिंग अपील केस नंबर 1/2023-24 ललिता देवी बनाम राज्य सरकार व अन्य में उपायुक्त रामनिवास यादव द्वारा स्पष्ट व तथ्यात्मक निर्णय को लेकर शनिवार को मौजा पिंडाटांड़ के स्थल पर ही कैंप कोर्ट लगा. इसमें उक्त स्थल का निरीक्षण किया गया. इसमें उभय पक्ष को सुना और उनके द्वारा दायर दस्तावेजों को देखा. निरीक्षण के क्रम में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण का मामला सामने आया. स्थल निरीक्षण खरने के बाद उपायुक्त ने सरकारी भूमि पर सूचना पट लगाने का निर्देश दिया. स्थल पर गिरिडीह के एसजीओ, सीओ, थाना प्रभारी पचंबा, कोर्ट के पेशकार, राजस्व कर्मचारी, अमीन, संबंधित पंचायत के मुखिया, सांसद प्रतिनिधि, उप मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व ग्रामीण उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें