Giridih News :जनता दरबार में डीसी ने सुनीं समस्याएं

Giridih News :डीसी रामनिवास यादव ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में जनता दरबार लगाया. इसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों की समस्या डीसी ने सुनी. आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिया. लोगों ने बारी-बारी से अपनी समस्यां डीसी के पास रखीं.

By PRADEEP KUMAR | August 1, 2025 9:53 PM
an image

डीसी रामनिवास यादव ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में जनता दरबार लगाया. इसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों की समस्या डीसी ने सुनी. आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिया. लोगों ने बारी-बारी से अपनी समस्यां डीसी के पास रखीं. कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट भी निष्पादन किया गया. मुख्य रूप से भूमि विवाद, मंईयां सम्मान योजना, दिव्यांगजन हेतु ट्राइसाइकिल, दाखिल-खारिज, पेंशन, राशन, भू अर्जन, पेयजल, अबुआ आवास योजना, शिक्षा विभाग व विद्यालय संचालन, स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता एवं अन्य व्यक्तिगत व सामुदायिक समस्या सामने ईयी. डीसी ने उपस्थित अधिकारियों को लंबित मामलों का प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करने की बात कही. डीसी ने बताया कि मंगलवार व शुक्रवार के अलावा भी लोग अपनी समस्याओं को लेकर समाहरणालय आतक संबंधित विभाग को अपना आवेदन दे सकते हैं. उनकी समस्या का त्वरित निराकरण किया जायेगा. डीसी ने कहा कि जनता दरबार आमजन से सीधा संवाद का माध्यम है. इसका उद्देश्य लोगों की वास्तविक समस्याओं को सुनना और उन्हें त्वरित समाधान करना है. हमारा प्रयास है कि जिला प्रशासन हर नागरिक तक प्रभावी ढंग से पहुंचे और विश्वास का वातावरण बने.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version