खेतको में पीड़िता के घर पहुंचे नागेंद्र महतो, बोले – वन विभाग का कृत्य सरासर गलत व निंदनीय
माले की 12 सदस्यीय टीम खेतको गांव पहुंची, पीड़िता व ग्रामीणों से ली जानकारी
बगोदर थाना क्षेत्र के खेतको में बन रहे सरकारी अबुआ आवास की अर्द्ध निर्मित घर के दीवार को वन विभाग के वनरक्षियों के द्वारा ढहाये जाने का मामला तूल पकड़ लिया है. वन विभाग के द्वारा किये गए इस कार्रवाई के बाद कई राजनीतिक दलों ने खुलकर विरोध जताया है. मामले को लेकर बगोदर विधायक नागेंद्र महतो खेतको स्थित महिला के घर पहुंचे. उन्होंने वन विभाग के इस कृत्य की निंदा की. वहीं हजारीबाग डीएफओ से इसकी जांच कर दोषी पर कार्रवाई की मांग की है. कहा कि यह कार्रवाई वन विभाग के द्वारा बिना नोटिस के किये जाना सरासर गलत है. ऐसे वनरक्षियों पर कार्रवाई होनी चाहिए.
विरोध में आज प्रतिवाद मार्च निकालेगी भाकपा माले
भाकपा माले प्रखंड सचिव ने कहा कि तीन वनरक्षियों द्वारा बेरहमी से बिना प्रक्रिया और नोटिस के निर्माणाधीन मकान तोड़ा जाना निंदनीय है दोषियों पर कड़ी कार्रवाई व नुकसान की भरपायी की मांग की. कहा कि 31 मई को प्रतिवाद मार्च निकाला जायेगा. मौके पर उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह, खुबलाल भाई, भोला महतो, भुक्तभोगी तारा कुमारी पांडेय, सास माया देवी, दिव्यांग ससुर, ग्रामीण शंकर पांडेय आदि मौजूद थे.
बिना प्रक्रिया के मकान ढाहे जाने वाले वनरक्षियों पर कानूनी कार्रवाई हो : विनोद सिंह
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है