हीरोडीह थाना क्षेत्र चुंगलखार ( मंझिलाटोला ) के सुजीत पांडेय ने खोरीमहुआ एसडीपीओ से मारपीट के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है. कहा कि 19 मार्च 2025 को गांव के ही उमेश चंद्र पांडेय, दिगंबर पांडेय, रंजीत पांडेय, चंपा देवी, सोनी देवी, मनीषा देवी, प्रमिला देवी समेत अन्य ने मेरी जमीन पर कब्जा करने लगे. मना करने गये तो सभी लोग हरवे-हथियार से हमला कर दिया. आरोपियों ने मेरी मां का हाथ तोड़ दिया एवं उनके सोने की कर्णफूल छीन लिया था. हो हल्ला सुनकर मेरे चाचा आये तो उनके साथ भी मारपीट की थी. इस मामले को लेकर हीरोडीह थाना में कांड (संख्या 34/25) दर्ज है. इसके बाद भी अभी तक आरोपियों का गिरफ्तारी नहीं हुई है. इससे आरोपियों का मन बढ़ा हुआ है और वह गाली-गलौज करते रहते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें