Giridih News :नगर प्रशासक व सीसीएल प्रबंधन से जलापूर्ति की मांग
Giridih News :पिछले 15 दिनों से पेयजल संकट से त्रस्त सदर प्रखंड के जोगीटांड़ व सात नंबर की महिलाओं का सब्र का बांध शनिवार को टूट गया. वह नगर प्रशासक और सीसीएल अधिकारियों से मिलीं और जलापूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की
By PRADEEP KUMAR | June 14, 2025 10:57 PM
पेयजल संकट से त्रस्त महिलाएं पहुंचीं नगर निगम व सीसीएल कार्यालय
पिछले 15 दिनों से पेयजल संकट से त्रस्त सदर प्रखंड के जोगीटांड़ व सात नंबर की महिलाओं का सब्र का बांध शनिवार को टूट गया. जोगीटांड़ चानक से पेयजलापूर्ति बंद रहने से उमस भरी में कठिनाई झेल रही स्थानीय महिलाएं नगर निगम प्रशासक व सीसीएल प्रबंधन से मिलकर समस्या समाधान की मांग की है. शनिवार को यहां की महिलाएं सीसीएल प्रबंधन कार्यालय बनियाडीह पहुंची. यहां पर परियोजना पदाधिकारी जीएस मीणा से मुलाकात कर जलापूर्ति की समस्या दूर करने की मांग की. महिलाओं ने कहा कि पिछले दो सप्ताह से जोगीटांड़ चानक से पानी की आपूर्ति बंद है. मोटर पंप खराब रहने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है. पानी नहीं मिलने से काफी परेशानी हो रही है. दिनचर्या प्रभावित हो गयी है. किसी तरह से इधर-उधर से पानी का जुगाड़ करना पड़ रहा है. महिलाओं ने जल्द से जल्द पेयजलापूर्ति शुरू कराने की मांग की है. इस पर पीओ जीएस मीणा ने आश्वस्त किया कि टैंकर से पानी की सप्लाई की जायेगी. कहा कि जोगीटांड़ चानक में लगे मोटर पंप खराब होने से समस्या उत्पन्न हुई है. खराब पंप को चानक से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है.
बिछायी गयी पाइपलाइन, लेकिन नहीं होती है सप्लाई
गिरिडीह कोलियरी के बाद सभी नगर निगम कार्यालय पहुंचकर नगर प्रशासक प्रशांत कुमार लायक से मुलाकात की. लोगों ने नगर प्रशासक को पेयजल संकट का समाधान करने की मांग की है. स्थानीय संध्या देवी ने कहा कि जोगीटांड़ चानक से पानी का सप्लाई नहीं हो रहा है. उनके पास कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं है. प्रचंड गर्मी में पानी की जुगाड़ में भटकना पड़ रहा है. कहा कि क्षेत्र में पाइपलाइन बिछायी गयी है, लेकिन सप्लाई नहीं होती है. नगर प्रशासक प्रशांत कुमार लायक ने लोगों को आश्वस्त किया कि नगर निगम से पानी टैंकर भेजकर राहत दिलायी जायेगी.
नगर प्रशासक ने सीसीएल अधिकारी से बात
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .