Giridih News : सरिया कॉलेज का अचानक परीक्षा केंद्र बदले जाने पर सेमेस्टर तीन के विद्यार्थियों ने प्राचार्य डॉ संतोष कुमार लाल को विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के परीक्षा नियंत्रक के नाम ज्ञापन सौंपा. इसमें परीक्षा केंद्र नहीं बदलने की मांग की. कहा कि सरिया कॉलेज से झारखंड कॉलेज डुमरी की दूरी काफी अधिक है. साथ ही इस रूट में सरिया से कोई नियमित गाड़ी भी नहीं चलती है. इसके कारण उन्हें आने-जाने में भारी मुश्किल का सामना करना पड़ेगा. नये परीक्षा केंद्र जाने के लिए परीक्षार्थियों को रेलवे फाटक के जाम में घंटों फंसना होगा. इन दिनों ओवरब्रिज का निर्माण होने के कारण जाम की समस्या काफी बढ़ गई है. ऐसी स्थिति में समय पर डुमरी पहुंचने में परेशानी होगी. विद्यार्थियों को कुलगो में टोल टैक्स भी देना होगा. विद्यार्थियों ने परीक्षा केंद्र बिरनी या राजधनवार करने की मांग की है. आइसा, अभाविप समेत कई छात्र संगठनों ने केंद्र बदलने का विरोध किया है.
संबंधित खबर
और खबरें