झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ के 11 सदस्य प्रतिनिधिमंडल ने समोवार को डीसी रामनिवास यादव से मिला. नेतृत्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद कर रहे थे. श्री प्रसाद ने बताया कि उपायुक्त से मिलकर जिले के मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा में स्टेट रैंक होल्डर्स व जिला टॉप 10 को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित करने की मांग की. कहा कि इससे छात्रों के मनोबल में बढ़ेगा. जिलाध्यक्ष ने कहा कि उपायुक्त ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द मेधावी छात्र-छात्रों को सम्मानित किया जायेगा. प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष दयानंद कुमार, उमेश प्रसाद वर्मा, रेणु कुमारी, कार्तिक प्रसाद वर्मा, विभूति भूषण, सुरेश कुमार रजक, राकेश कुमार पाठक, मिथिलेश कुमार, उदय कुमार यादव आदि शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें