Giridih News :डुमरी अनुमंडल कार्यालय के समक्ष पंचायत संघ सचिव संघ का प्रदर्शन 26

Giridih News :झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ जिला शाखा की बैठक महासंघ भवन परिसर में हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष वशिष्ट कुमार सिंह ने की. जिलाध्यक्ष ने कहा कि डुमरी के पंचायत सचिव सुखलाल महतो की मौत के बाद दर्ज प्राथमिकी पर ठोस कार्रवाई नहीं कर, उसे दबाने का प्रयास किया जा रहा है. कहा कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो संघ आंदोलन को तेज करेगा.

By PRADEEP KUMAR | June 22, 2025 10:20 PM
feature

पंचायत सचिव सुखलाल महतो की मौत का मामला दबाने का आरोप

कार्रवाई नहीं होने पर दो जुलाई से कार्य बहिष्कार का अल्टीमेटम

झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ जिला शाखा की बैठक महासंघ भवन परिसर में हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष वशिष्ट कुमार सिंह ने की. जिलाध्यक्ष ने कहा कि डुमरी के पंचायत सचिव सुखलाल महतो की मौत के बाद दर्ज प्राथमिकी पर ठोस कार्रवाई नहीं कर, उसे दबाने का प्रयास किया जा रहा है. कहा कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो संघ आंदोलन को तेज करेगा. श्री सिंह ने कहा कि सुखलाल महतो के निधन के बाद दर्ज प्राथमिकी के आलोक में अभियुक्तों पर कार्रवाई कर न्याय दिया जाये, वहीं वर्तमान बीडीओ के विरुद्ध अंतिम निर्णय तक जिला से बाहर रखा जाये. कहा कि 26 जून को डुमरी अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन जिले भर के पंचायत सचिव भाग लेगें. इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई, तो दो जुलाई से जिले भर के पंचायत सचिव अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर चले जायेंगे.

पंचायत सचिव को नहीं मिला था चार माह का वेतन

एनओसीजीई के राष्ट्रीय संगठन सचिव अशोक कुमार सिंह ने कहा कि स्व महतो का कार्यरत अवधि का चार माह का वेतन नहीं मिला था. साप्ताहिक विभागीय बैठक में स्व. महतो को डांट-डपट करते हुए कहा कि मेरे चेंबर में अलग से आओ. बुलाकर अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हुए अपमानित किया. परिणाम स्वरूप घटना घटित हुई. बीडीओ ने दो महिला पंचायत सचिवों को गाली गलौज कर अपमानित किया. इतना ही नहीं, चुन्नू सोरेन एवं छेदी महतो को भी पूर्व में अपमानित किया. ये दोनों कर्मी भी डिप्रेशन चले गये थे. इसका वजह एकमात्र यह है कि भ्रष्टाचार में सहयोगी बनाना चाहती है. बैठक में महासंघ के जिला मंत्री अमर किशोर प्रसाद सिन्हा, मुक्तेश्वर प्रसाद, रघुनंदन प्रसाद विश्वकर्मा, रूपलाल महतो, दिनेश्वर कुमार हाजरा, राजकिशोर साहू, रामशरण यादव, इंद्र महतो, चुनू सोरेन, पन्नालाल राम, राजकुमार पासवान, विनोद कुमार सिंह, रामचंद्र पासवान, मो सरफराज, स्टीफन मरांडी, जानकी महतो, संखैय किस्कू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version