Giridih News: जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक

Giridih News: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक की. बैठक में समावेशी मतदान के लिए समाज के हर वर्ग के व्यक्तियों को मतदान प्रक्रिया में सम्मिलित करने संबंधी विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया.

By MAYANK TIWARI | May 24, 2025 11:33 PM
feature

बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची सतत् अद्यतनीकरण 2024 के माध्यम से विशेष अभियान चलाकर छूटे हुए दिव्यांग मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करने की बात कही गई. साथ ही जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति द्वारा सभी दिव्यांग अहर्तायुक्त व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में पंजीकरण करने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दिव्यांग व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने एवं पूर्व से पंजीकृत दिव्यांग मतदाता जिसका नाम दिव्यांग के रूप में चिन्हित नहीं है, को प्रपत्र 8 के माध्यम से चिन्हितीकरण करने का निर्देश दिया. साथ ही यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि सूची में अंकित सभी लाभुकों का नाम मतदाता सूची में दर्ज/चिन्हितीकरण का कार्य प्रपत्र 8 के माध्यम से किया जाये.

जिले में 40 हजार से अधिक हैं दिव्यांग मतदाता

बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 28 धनवार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 6350 है, 29 बगोदर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 8422 है, 30 जमुआ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 9524 है, 31 गांडेय विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 5842 है, 32 गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 4174 है तथा 33 डुमरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 5991 है. कुल दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 40,303 है. साथ ही गिरिडीह जिला के सभी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 18 से 19 वर्ष के युवा मतदाताओं की कुल संख्या 102958 है.

दिव्यांग मतदाताओं के लिए कार्य करनेवाले एनजीओ-सीएसओ की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश

बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि डिस्ट्रिक्ट आइकन हेतु दिव्यांग मतदाताओं का चिन्हितीकरण का कार्य करते हुए प्रस्ताव जिला निर्वाचन शाखा को उपलब्ध कराया जाय. इसके साथ ही दिव्यांग मतदाताओं हेतु कार्य करनेवाले एनजीओ-सीएसओ की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया ताकि उनका सहयोग दिव्यांग मतदाताओं के पंजीकरण एवं मतदान दिवस को सुविधा आदि उपलब्ध कराने हेतु कार्य योजना तैयार करने में लिया जा सकें. बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी, उप नगर आयुक्त, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version