राजधनवार. गिरिडीह उपायुक्त रामनिवास यादव ने शनिवार को धनवार रेफरल अस्पताल का निरीक्षण किया. उनके पहुंचते ही अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया. हालांकि चिकित्सक व अन्य कर्मी उपस्थित थे, कई कर्मी ड्रेस कोड में दिखे. इस दौरान उपायुक्त ने एमटीसी, एमटीसी की रसोई व नवनिर्मित अस्पताल भवन का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि खास तौर पर एमटीएस का निरीक्षण किया, बारह बच्चे एडमिड हैं, खाना की व्यवस्था ठीक ठाक ही पाया गया. व्यवस्था में कुछ कमी भी मिली, जिसे जल्द पुरा करने का निर्देश दिया गया. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने चिकित्सक से अस्पताल से जुड़ी कई जानकारियां भी ली.
संबंधित खबर
और खबरें