Giridih News :श्रद्धालुओं ने स्वर्ण भद्र कूट में निर्वाण लाडू चढ़ाया

Giridih News :सम्मेद शिखर की पावन धरा पर जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ के मोक्ष कल्याणक दिवस यानी मोक्ष सप्तमी गुरुवार को मनायी गयी. श्रद्धालुओं ने पारसनाथ पर्वत स्थित स्वर्ण भद्र कूट में निर्वाण लाडू चढ़ाया. इस दौरान देश के विभिन्न प्रांतों से श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा.

By PRADEEP KUMAR | August 1, 2025 12:26 AM
an image

धर्म-कर्म. जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ के मोक्ष कल्याणक दिवस मना

अन्य वर्ष की तुलना में इस बार अधिक यात्री मधुबन पहुंचे

बीसपंथी कोठी से निकली शोभा यात्रा

गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी बीसपंथी कोठी से श्रीजी की शोभायात्रा निकाली गयी, जो पारसनाथ पर्वत तक गयी. 31, 21 व 11 किलो का निर्वाण लाडू चढ़ाया गया. भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी ने पारसनाथ टोंक आकर्षक रूप से सजाया. इधर, पर्वत स्थित पारसनाथ भगवान की मोक्षस्थली स्वर्ण भद्र कूट सहित गंधर्व नाला, सीतानाला, गौतम स्वामी टोंक व मधुबन बाजार में कई स्थानों पर स्वागत व अभिनंदन द्वार बनाया गया था. पारसनाथ पर्वत तक लाइट लगायी गयी थी, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो. मधुबन बाजार, पर्वत स्थित गौतम गंधर्व एवं पार्श्वनाथ टोंक के पास चिकित्सा शिविर शिविर भी लगाया गया था. चाय, दूध, उकाली, बिस्कुट आदि की व्यवस्था की गयी थी. भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थक्षेत्र कमिटी के वरिष्ठ प्रबंधक सुमन कुमार सिन्हा ने बताया कि शिविर में सारी सुविधा उपलब्ध करायी गयी थी. इसके लिए जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया. इधर, शिखरजी स्वच्छता समिति के ने कठपुल के पास तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए शिविर लगाया गया था.

पुलिस की चाक चौबंद थी व्यवस्था :

जैन धर्मावलंबियों ने भगवान पार्श्वनाथ की पूजा-अर्चना की

इसरी बाजार में जैन मंदिर में जैन धर्मावलंबियों ने भगवान पार्श्वनाथ की विधिवत पूजा की और पार्श्वनाथ का मोक्ष कल्याणक दिवस मनाया. गुरुवार की सुबस ही लोग मंदिर में पीवा वस्त्र धारण कर इकट्ठे होने लगे. अधिवक्ता अशोक कुमार जैन, सोम जैन एवं सुनील कुमार जैन ने सर्वप्रथम भगवान पार्श्वनाथ की प्रतिमा का जल शुद्धीकरण किया. पार्श्वनाथ व भक्तामर स्तोत्र का समूह पाठ किया गया. महिलाओं ने आरती कर मंगल गीत गाये. मौके पर प्रदीप जैन, अशोक जैन, सुनील जैन, सोम जैन, सुनील जैन, रश्मि जैन, सीमा जैन, अनीता जैन, बबीता जैन, मीना जैन, रीना जैन, अतिश जैन, सिद्धि जैन, नीता जैन, कल्पना जैन, रंजना जैन, सरिता जैन, रूबी जैन, सुमन जैन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version