Dhanwar Vidhan Sabha: धनवार विधानसभा सीट पर 2005 के बाद नहीं जीती भाजपा

Dhanwar Vidhan Sabha: झारखंड की धनवार विधानसभा सीट पर वर्ष 2005 के बाद भाजपा को कभी जीत नहीं मिली. हालांकि, वर्ष 2019 के चुनाव में पार्टी मुकाबले में रही थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2024 2:52 PM
an image

Table of Contents

Dhanwar Vidhan Sabha|Jharkhand Assembly Election|धनवार विधानसभा झारखंड के 81 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में एक है. यह सामान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है. यह गिरिडीह जिले में है और कोडरमा संसदीय सीट के 6 विधानसभा क्षेत्रों में एक है. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, धनवार विधानसभा सीट पर अनुसूचित जाति (एससी) की आबादी 14.34 प्रतिशत और अनुसूचित जनजाति (एसटी) की आबादी 6.3 प्रतिशत है.

2019 में जेवीएम और बीजेपी में हुआ था मुकाबला

वर्ष 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में धनवार विधानसभा सीट से कुल 15 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे. झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) के टिकट पर बाबूलाल मरांडी ने जीत दर्ज की थी. बाबूलाल मरांडी को 52352 (27.58 प्रतिशत) वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लक्ष्मण प्रसाद सिंह रहे थे. उनको 34802 (18.33 प्रतिशत) वोट मिले थे. इस चुनाव में मतदाताओं की कुल संख्या 3,07,716 थी. इसमें 1,89,838 यानी 61.69 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

2014 में भाकपा-माले के राजकुमार जीते, बाबूलाल दूसरे नंबर पर

वर्ष 2014 में झारखंड विधानसभा के चुनाव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (लिबरेशन) के राजकुमार यादव ने धनवार विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की थी. राजकुमार यादव को 50634 (28.66 प्रतिशत) वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) के बाबूलाल मरांडी दूसरे नंबर पर रहे थे. उनको 39922 (22.59 प्रतिशत) वोट मिले थे. इस चुनावी वर्ष में मतदाताओं की कुल संख्या 2,77,622 थी. इसमें 1,76,687 (63.64 प्रतिशत) मतदाताओं ने वोट डाले थे.

2009 में भाकपा माले और जेवीएम के बीच हुई थी टक्कर

वर्ष 2009 में हुए झारखंड विधानसभा चुनाव में धनवार विधानसभा सीट पर झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) और भाकपा माले (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (लिबरेशन) के बीच मुख्य मुकाबला हुआ था. जेवीएम (JVM) के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले निजामुद्दीन अंसारी और CPI M-L Liberation के राजकुमार यादव आमने-सामने थे. निजामुद्दीन अंसारी को 50392 (34.59 प्रतिशत) वोट मिले थे. राजकुमार यादव को 45419 (31.17 प्रतिशत) वोट मिले थे. इस बार के चुनाव में इस सीट पर कुल 2,36,726 मतदाता थे. इसमें से 1,45,703 यानी 61.55 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था.

2005 में भाजपा के रवींद्र राय ने राजकुमार को दी थी पटखनी

धनवार विधानसभा सीट पर वर्ष 2005 में कुल 142583 लोगों ने मतदान किया था. इसमें भाजपा के रवींद्र कुमार राय को 42,357 वोट मिले थे. वह विजेता बनकर उभरे थे. रवींद्र कुमार राय ने भाकपा माले के उम्मीदवार राजकुमार यादव को पराजित कर दिया था. यादव को 39,023 वोट मिले थे. इस चुनाव में धनवार विधानसभा सीट पर कुल 13 लोगों ने अपनी किस्मत आजमाई थी.

Also Read

20 गांवों के लोग नहीं देंगे वोट, कहा- चुनाव में बूथ एजेंट बनने वालों के परिवार का कर देंगे दाना-पानी बंद

मीर और कमलेश के झारखंड आने से पहले गढ़वा में कांग्रेस को तगड़ा झटका, 31 लोगों ने दिया सामूहिक इस्तीफा

उम्मीदवारों ने नामांकन वापस नहीं लिए, तो झारखंड की इतनी सीटों पर लगाने पड़ेंगे 2-2 ईवीएम

विधायक बनने का जुनून : हर बार खेत बेचकर चुनाव लड़ता है एतवा उरांव, हो जाती है जमानत जब्त

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version