भाकपा माले समर्थित असंगठित मजदूर मोर्चा की बैठक महुआटांड़ में हुई. अध्यक्षता किशोर राय ने की. बैठक में नौ जुलाई को देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने पर चर्चा की गयी. इसके लिए सात जुलाई को नुक्कड़ सभा एवं आठ जुलाई को अजीडीह से चतरो तक मशाल जुलूस निकालने पर सहमति बनी. बैठक में कन्हाई पांडेय, सनातन साहू, नारायण सिंह, गुलाब कोल्ह, मधुसुदन कोल्ह, सुनील ठाकुर, लखन कोल्ह, भीम कोल्ह, डीलचंद कोल्ह, मोहन कोल्ह आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें