28 मई को आहूत संविधान बचाओ रैली की तैयारी को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी की समीक्षात्मक बैठक रविवार को परिसदन में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने की. मुख्य अतिथि जिला पर्यवेक्षक जेपी पटेल मौजूद थे. श्री पटेल ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा कि राहुल गांधी का जो सपना है, उसे हम सभी को मिलकर पूरा करना है. इस देश से भाजपा को भगाना है. रैली में सभी प्रखंड से अधिक संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता का पहुंचना सुनिश्चित करें. जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह ने कहा की संविधान बचाओ रैली में जिले के हर कोने से पार्टी कार्यकर्ता पहुंचेंगे. यह वर्ष संगठन सृजन का है. प्रदेश प्रभारी के राजू और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के नेतृत्व में पार्टी मजबूत हो रही है.
संबंधित खबर
और खबरें