पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को बीडीओ मनोज कुमार मरांडी ने बैठक की. अध्यक्षता प्रमुख सविता टुडू ने की. इसमें प्रखंड की सभी पंचायत क्षेत्रों में पूर्व में गठित सिद्दो-कान्हू क्लब के पंजीकरण पर चर्चा की गयी. बताया गया कि क्लब का पंजीकरण कराना अनिवार्य किया गया है. पंजीकरण के बाद क्लबों को प्रोत्साहन राशि के रूप में 25,000 रुपये मिलेंगे. बैठक में क्लब के पंजीकरण की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज और आगे की कार्यवाही पर विस्तृत चर्चा हुई. अधिकारियों ने सभी संबंधित पंचायत प्रतिनिधियों व क्लब सदस्यों से इसकी अपील की है. बैठक में मुखिया सुनैना पाठक, पंसस केशव पाठक, नवीन सिंह, सुशील हांसदा, योगेंद्र तिवारी, महावीर मुर्मू, पीयूष प्रकाश, चंपा देवी, झरिलाल महतो, सुभाष कुमार आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें