समाजसेवी पवन कुमार राय ने सोमवार को उपायुक्त को शिकायत पत्र सौंपा है. कहा है कि मनरेगा की योजनाओं में प्रावधानों की घोर अनदेखी की गयी है. मजदूरों का फर्जी मस्टर रोल बनाकर पैसे की अवैध निकासी कर ली गयी है, जबकि डोभा का निर्माण जेसीबी से कर लिया गया है. आरोप लगाया गया है कि अधिकारियों को जानकारी देने के बाद भी जेसीबी से कटे सभी डोभा में भुगतान के लिए डिमांड की गयी और निकासी भी हो गयी. कार्यस्थल को देखे बिना ही संबंधित लोगों को भुगतान किया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें