Giridih News :डीआरडीए निदेशक ने किया पंचायतों का दौरा
Giridih News :डीआरडीए निदेशक रंथू महतो ने बुधवार को पीरटांड़ प्रखंड के करंदो और चिलगा पंचायतों का निरीक्षण कर केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
By PRADEEP KUMAR | July 2, 2025 10:22 PM
डीआरडीए निदेशक रंथू महतो ने बुधवार को पीरटांड़ प्रखंड के करंदो और चिलगा पंचायतों का निरीक्षण कर केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. निरीक्षण के क्रम में अबुआ आवास, मनरेगा, बिरसा हरित ग्राम, पीएम आवास योजना का सर्वे आदि कार्यों की जानकारी प्राप्त की. इस दौरान डीआरडीए निदेशक ने सभी संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि अपने कार्यों को गंभीरता पूर्वक करें और पूरी पारदर्शिता के साथ दायित्व निर्वहन करें. किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाये.
पंचायत सचिव को दिये कई निर्देश
मौके पर उन्होंने संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव को सख्त निर्देश दिया कि अपने कार्यशैली में सुधार लायें और ग्रामीणों को सुगमता पूर्वक लाभान्वित करना सुनिश्चित करें. उन्होंने बीपीओ व रोजगार सेवक को बेहतर कार्ययोजना बनाकर लक्ष्य के अनुरूप आवास योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया. साथ ही मनरेगा के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में ज्यादा से ज्यादा मानव दिवस सृजित करते हुए ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया तथा मनरेगा के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं को गति के साथ पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. कहा कि आमजनों के हित के लिए संचालित इन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर सफल बनाना हमारा मुख्य उद्देश्य है. इसके लिए सभी अधिकारियों को सक्रिय रूप से प्रयासरत रहने हेतु निर्देश दिया. इसके अलावा उन्होंने निर्वाचन संबंधी नजरी नक्शा, की मैप आदि के विषयों पर चर्चा कर संबंधित सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और बी.एल.ओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .