Giridih News: गिरिडीह परिसदन भवन के सामने स्थित भवन प्रमंडल कार्यालय में निविदा खोलने के दौरान मंगलवार को 3.30 बजे जोरदार हंगामा हुआ. इस दौरान कई ठेकेदारों ने कार्यपालक अभियंता के गैर हाजिरी में एसडीओ और जेई की मिलीभगत से टेंडर खोलने के दौरान पेपर गायब करने का आरोप लगाया. इस दौरान काफी देर तक हो हंगामा हुआ. दरअसल कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल की ओर से निविदा को लेकर विज्ञापन निकाली गई थी. निविदा खोलने की तिथि 30 अप्रैल निर्धारित की गयी थी. इस दौरान कार्यपालक अभियंता की अनुपस्थिति में टेंडर खोला गया. इसके बाद ठेकेदारों ने हंगामा शुरू कर दिया. आरोप लगाया गया कि एसडीओ प्रशांत कुमार झा ओर जेई साजन दास के द्वारा टेंडर की प्रक्रिया में नियमितता अपनायी है. 46 ग्रुप में निविदा खोला गया अंदर ही अंदर कई निविदा का सेटिंग कर लिया जाता है. बताया गया कि निविदा खोलने में भारी अनियमितता बरती जाती है, साथ ही पेपर भी गायब कर दिया गया, कहा कि कैमरा नहीं रहने के कारण जैसे तैसे निविदा का कार्य निपटाया गया है. ठेकेदार शशिकांत सिंह और उमेश यादव ने उमेश यादव ने अधिकारियों पर निविदा की प्रक्रिया में घोरधन ली और अनियमितता करने का आरोप लगाया है. कई संवेदकों ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि आज की निविदा में जिस तरह से गड़बड़ी की गई है, उसकी निष्पक्ष जांच जरूरी है. सुझाव दिया है कि धनबाद बोकारो और अन्य जिलों की तरह ऑनलाइन के माध्यम से निविदा की प्रक्रिया को पूरी की जाये. भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अखिलेश प्रसाद ने कहा कि किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हुई है जहां तक हंगामा का सवाल है, वह दो संवेदकों के बीच हुआ है. टेंडर की प्रक्रिया प्रावधानों के अनुसार अपनायी गयी है. उन्होंने बताया कि वे डेढ़ बजे तक गिरिडीह कार्यालय में मौजूद थे. डेढ़ बजे के बाद रामगढ़ में आयोजित बैठक में भाग लेने निकले.
संबंधित खबर
और खबरें