
आइआइटी मुंबई के सहयोग से सुदूर इलाकों में बसों में दी जा रही कंप्यूटर शिक्षा
मधुबन स्थित सिद्धायतन धर्मशाला में शनिवार को लॉर्ड पार्श्वनाथ फाउंडेशन की ओर से एजुकेशन ऑन व्हील कार्यक्रम के तहत तीन नयी बसों का लोकार्पण किया गया. इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल मौजूद थे. आर्यिका चैतन्य मती माता जी के सान्निध्य में सांसद ने तीनों बसों का विधिवत लोकार्पण किया गया.सांसद ने दिया सहयोग का भरोसा
बताया गया कि सिद्धायतन संस्था अंतर्गत लॉर्ड पार्श्वनाथ फाउंडेशन की ओर से आइआइटी मुंबई के जरिये पीरटांड़, डुमरी, बगोदर एवं गिरिडीह के सुदूर इलाकों में बस में कंप्यूटर की शिक्षा दी जा रही है. बस में ही दर्जनों कंप्यूटर के साथ साथ ट्रेनर भी मौजूद रहते हैं. सुदूर इलाकों के विद्यार्थियों को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी दी जाती है. पूर्व में कई बसों से बच्चों की कंप्यूटर की शिक्षा दी जा रही थी. इस बार इसके लिए पुनः तीन नयी बसों का उद्घाटन किया गया ताकि अधिकाधिक बच्चे कंप्यूटर की शिक्षा हासिल कर सकें. सांसद ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए वर्तमान समय में कंप्यूटर की भूमिका को जरूरी बताया. उन्होंने एजुकेशन ऑन व्हील कार्यक्रम में हर सहयोग करने का आश्वासन दिया.
आइआइटी व लॉर्ड पार्श्वनाथ फाउंडेशन का है टाइअप
सिद्धायतन संस्था के फाउंडर संतोष सेट्ठी ने कहा कि जो भी व्यक्ति डिजिटल युग में आगे रहेंगे, वहीं आगे बढ़ेंगे. आज के जमाने में लगभग सारे काम पेपरलेस हो गये हैं. आइआइटी मुंबई के साथ सिद्धायतन स्थित लॉर्ड पार्श्वनाथ फाउंडेशन ने एक टाइअप किया है, जिस कारण बच्चे कई महत्वपूर्ण कोर्स आप कर पा रहे हैं. आइआइटी दुनिया के नामी संस्थाओं में एक है. मौके पर सीओ गिरिजानंद किस्कू, ललिता सेट्टी, श्याम प्रसाद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है