Giridih News : मधुबन थाना क्षेत्र के तरड़क्का में सोमवार की देर शाम वज्रपात की चपेट में आने से दो किशोरियों समेत आठ महिलाएं घायल हो गयीं. स्थानीय लोगों ने सभी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल डुमरी में भर्ती कराया. यहां सभी का उपचार किया गया. बताया गया कि बीते शनिवार को उक्त गांव के तालाब में नहाकर आ रही किशोरियों की मौत के बाद कब्र पर मिट्टी डालकर मृतका के घर में बैठे थे. इस दौरान सोमवार को बारिश के साथ घर में वज्रपात हो गयी. इसमें मंगरी देवी (70), गायत्री सोरेन (28), खुशबू देवी (35), अंजली कुमारी (9), कपरू देवी (65), धनी मरांडी (28), मीना किस्कू (18), प्रीति कुमारी आदि घायल हो गयीं. स्थानीय लोगों ने सभी को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल डुमरी में भर्ती कराया.
संबंधित खबर
और खबरें