Giridih News : शिकायत के बाद भी ऊर्जा विभाग बना हुआ है उदासीन
घरों के छत से गुजरे हैं हाइटेंशन तार :
बिजली के खंभों पर आज भी जाल की तरह जर्जर तार खींचे हुए हैं. वहीं नगर पंचायत क्षेत्र में हाइटेंशन का तार भी कई जगहों पर घर के ऊपर से गुजरा हुआ है. इसमें नीचे नेट नहीं लगाया गया है. कई बार हाईटेंशन तार टूट कर लोगों के घरों की छत प गिर गये, परंतु संयोग से कोई हताहत नहीं हुआ है. कई जगह बिजली के तार नीचे झूल रहे हैं और खंभे झुके गये हैं. कई बार बिजली के तार गिरने से मवेशियों की मौत हो चुकी है. नगर पंचायत क्षेत्र में विभाग ने कई जगहों पर केबल तार लगाये हैं, परंतु आज भी कई मुहल्लों में बिजली के जर्जर नंगे तार से काम चलाया जा रहा है. तेज आंधी चलने पर बिजली विभाग द्वारा किसी संभावित दुर्घटना से बचने के लिए लाइन काट दी जाती है, जो घंटों कटी रहती है. लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.टूटे तार को जोड़ कर चलाया जा रहा काम :
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है