Giridih News: बिरनी में क्षेत्र में 24 घंटे बाद तीन फीडर में आयी बिजली, चार अंधेरे में
Giridih News: बिजली ठप होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बिजली नहीं रहने से व्यवसायी वर्ग काफी प्रभावित हुआ.
By MAYANK TIWARI | May 23, 2025 1:00 AM
बिरनी प्रखंड के अलग अलग क्षेत्रों में बीते बुधवार शाम लगभग 3:30 बजे आयी तेज आंधी व बारिश ने भारी तबाही मचायी है. आंधी के कारण काफी संख्या में बिजली पोल के टूटकर क्षतिग्रस्त हो गये. वहीं, कई जगहों पर की डाली टूट कर गिरने से 33 व एलटी तार टूट गयी. इसके कारण बिरनी पावर हाउस से प्रखंड के 14 पंचायतों में 24 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप है. बिजली नहीं रहने के कारण लोगों ने रात जैसे-गुजारी. सुबह बिजली नहीं रहने के कारण लोगो के घरों में लगायी गयी टंकी में पानी नहीं चढ़ा.
लाइन दुरुस्त करने में लगे हुए हैं मिस्त्री
बिरनी पावर हाउस में कार्यरत लाइनमैन सुनील कुजूर ने बताया कि बिरनी पावर सब स्टेशन के सात फीडर से सभी 14 पंचायतों को बिजली की आपूर्ति की जाती है. बुधवार को आयी तेज आंधी पानी से चिकनिबाद, बंगराखुर्द, बिराजपुर, सलेहीह व गोविंदाडीह में एक-एक, नवादा में तीन तथा पड़रिया में दो बिजली का पोल टूट गया है. लाइन मैन असे दुरुस्त करने में लगे हुए हैं. साथ ही अब तक तीन फीडरों में बिजली आपूर्ति बहाल की जा चुकी है. रात कर अन्य चार फीडरों में बिजली बहाल होने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .