Giridih News: गिरिडीह काॅलेज के पास से हटाया गया अतिक्रमण, विरोध में प्रदर्शन

Giridih News: बेंगाबाद-गिरिडीह मुख्य मार्ग (एनएच) पर स्थित गिरिडीह काॅलेज के पास सरकारी जमीन से प्रशासन ने शनिवार को अतिक्रमण हटाया.

By MAYANK TIWARI | August 2, 2025 11:22 PM
an image

इस दौरान काॅलेज के दोनों किनारे पर स्थित दुकानों, गुमटियों व होटलों पर बुलडोजर चला. बेंगाबाद अंचल अधिकारी प्रियंका प्रियदर्शी के नेतृत्व में शाम चार बजे तक चली कार्रवाई में डेढ़ दर्जन से अधिक दुकानों को हटाया गया. इस दौरान एसडीपीओ जीतवाहन उरांव के अलावा बेंगाबाद, गांडेय, ताराटांड़, मुफ्फसिल और महिला थाना की पुलिस भारी संख्या में तैनात थी. इधर, कार्रवाई का दुकानदारों ने कड़ा विरोध किया. हालांकि प्रशासन के रुख को देखते हुए कुछ दुकानदारों ने खुद ही अपने स्तर से दुकानों को हटा लिया.

दुकानदारों ने किया रोड जाम

क्या कहती हैं अंचलाधिकारी

अंचल अधिकारी प्रियंका प्रियदर्शी ने बताया सभी दुकानदारों को पूर्व में तीन नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था, इसके बाद भी दुकानों को नहीं हटाया जा रहा था. बाध्य होकर शनिवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गयी. इधर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने कहा प्रशासन की मौजूदगी में अतिक्रमण हटा दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version