इस दौरान काॅलेज के दोनों किनारे पर स्थित दुकानों, गुमटियों व होटलों पर बुलडोजर चला. बेंगाबाद अंचल अधिकारी प्रियंका प्रियदर्शी के नेतृत्व में शाम चार बजे तक चली कार्रवाई में डेढ़ दर्जन से अधिक दुकानों को हटाया गया. इस दौरान एसडीपीओ जीतवाहन उरांव के अलावा बेंगाबाद, गांडेय, ताराटांड़, मुफ्फसिल और महिला थाना की पुलिस भारी संख्या में तैनात थी. इधर, कार्रवाई का दुकानदारों ने कड़ा विरोध किया. हालांकि प्रशासन के रुख को देखते हुए कुछ दुकानदारों ने खुद ही अपने स्तर से दुकानों को हटा लिया.
संबंधित खबर
और खबरें